Maharashtra CM News: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर असमंजस बना हुआ है. महायुति के भीतर सीएम के नाम पर खींचतान के चलते महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में देरी हो रही है. बीजेपी जहां देवेंद्र फडणवीस को फिर से महाराष्ट्र का सीएम बनाना चाहती है, वहीं शिवसेना भी एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बने रहने पर अड़ी हुई है. बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी रस्साकशी के बीच फडणवीस सोमवार रात दिल्ली पहुंच गए. लेकिन उन्होंने यह कहते हुए उम्मीदों पर पानी फेर दिया कि इस मामले पर कोई बैठक की योजना नहीं बनाई गई है. वह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं. दूसरी ओर, शिंदे ने अपने समर्थकों से अपील की है कि उनके निवास 'वर्षा' के बाहर या कहीं और जमा न हों. बीजेपी के नेतृत्व वाले 'महायुति' गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 235 सीट हासिल की हैं लेकिन इस बात पर आम सहमति नहीं बना पाई कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम से जुड़े प्रमुख अपडेट्स देखिए.
महायुतीच्या प्रचंड विजयानंतर राज्यात पुन्हा एकदा आपले सरकार स्थापन होणार आहे. महायुती म्हणून आपण एकत्रित निवडणूक लढवली आणि आजही एकत्रच आहोत. माझ्यावरील प्रेमापोटी काही मंडळींनी सर्वांना एकत्र जमण्याचे, मुंबईत येण्याचे आवाहन केले आहे. तुमच्या या प्रेमासाठी मी अत्यंत मनापासून ऋणी… — Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 25, 2024
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.